Love quotes Hindi : लव कोट्स हिंदी में : अपने प्यार को बयाँ करने के लिए खुबसूरत शब्दों से सजे वाक्य. जिसे आप अपने प्यार से शेयर कर सकतें हैं.
प्यार एक खुबसूरत अहसास है. जिसे शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल है. इस पोस्ट में आपको प्यार को बयां करते खुबसूरत शब्दों से सजे लव कोट्स हिंदी ( Love Quotes Hindi ) में दिया जा रहें हैं.
इन लव कोट्स ( Love quotes in Hindi ) को आप डाउनलोड कर सकतें हैं. आपको निचे शेयर का भी बटन मिलेगा. जिसके माध्यम से आप इसे अपने दोष्तों और चाहने वालों को शेयर कर सकतें हैं.
आपको इन लव कोट्स की इमेज भी मिलेगी. इन लव कोट्स इमेज को डाउनलोड करने के लिए इमेज के उपर कर्सर रखकर लेफ्ट क्लिक करें और सेव इमेज पर क्लिक करें.
मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए अपने browser को डेस्कटॉप मोड में ओपन करें. और उसके बाद जिस भी इमेज को आप डाउनलोड करना चाहतें हैं उस पर प्रेस करें और सेव इमेज पर क्लिक करें. आपकी इमेज सेव हो जायेगी.
जैसा की मैं पहले ही बता चूका हूँ की प्यार को शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल है. इन लव कोट्स के माध्यम से आप अपने प्यार को जाता सकतें हैं.
Love ( प्यार या प्रेम )
प्यार एक बहुत ही खुबसूरत अहसास है. इसे दिल से महसूस करना चाहिए. प्यार कोई जात, धर्म, उम्र, अमीरी, गरीबी नहीं देखता. यह किसी को भी किसी से हो जाता है.
प्रेम / प्यार किया नहीं जाता है. यह तो बस हो जाता है.
प्यार या प्रेम अनेक भावनाओं, परस्पर प्रेम और ख़ुशी का एक अहसास है.
Lyrics and Quotes
किसी के प्रति जुड़ाव और आकर्षण की भावना को प्यार कह सकतें हैं. प्यार किसी के प्रति आपके स्नेह, दया और परस्पर जुड़ाव की भावना हो सकती है.
प्यार या प्रेम ( Love ) किसी के साथ भी हो सकती है. प्यार का मतलब सिर्फ साथ रहना नहीं होता. किसी के दूर रहने के बाद भी प्रेम का अहसास रहता है.
Also Read : Tehzeeb Hafi Poetry
‘ प्यार ‘ शब्द ही ऐसा है जिसे सुनकर ही हमें ख़ुशी का अहसास होता है. इस एक शब्द में ही बहुत सारी सकारात्मक उर्जा ( positive energy ) है. इस उर्जा के प्रभाव से हमें असीम आंतरिक शान्ति और ख़ुशी का अहसास होता है.
सभी लोग कहतें है. और समझतें भी हैं की प्यार दिल से किया जाता है. परन्तु वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्यार दिमाग से होता है. किसी भी व्यक्ति की कोई बात जब हमें आकर्षित करती है. तभी हम उससे निकटता और उसके बाद प्यार का अहसास महसूस होता है.
चलिए अब आतें हैं अपने मेन टॉपिक पर. निचे आप लोगों के लिए प्रस्तुत है. 100 Love Quotes in Hindi लव कोट्स हिंदी में.
Love Quotes Hindi
हो चांदनी जब तक रात,
देता है हर कोई साथ.
तुम मगर अंधेरों में,
ना छोड़ना मेरा हाथ.
अगर तुम्हें याद करने का
कोई मीटर होता ना.
तो सबसे ज्यादा बिल,
मेरा ही आता.
प्यार सच्चा हो तो
कभी नहीं बदलता.
ना वक्त के साथ.
ना हालात के साथ.
दिलों की बात करता है जमाना,
परन्तु आज भी जाने क्यूँ,
मोहब्बत चेहरा देखकर हीं
शुरू होती है.
कभी ऐसा भी होता है की
सुकून पाने के लिए.
दवा की नहीं
किसी के साथ की जरुरत होती है.
मोहब्बत का शौक यहां किसे था.
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई.
सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं.
सुनो
तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो.
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना.
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
Beautiful love quotes in Hindi
मेरी इतनी सी चाहत है,
कभी दूर तू ना जाए.
तेरे बिना जो जीना पड़े,
वो दिन कभी ना आये.
ना जाने क्या हो गया है,
मुझे
शुबह से ही बस
तुम्हारी
याद आती है.
ना जाने मेरे दिल को
ये क्या हो गया है,
हर वक्त तेरी याद में,
खोया रहता हूँ मैं.
हाथ थामे रखना
दुनियाँ में भीड़ भारी हैं.
खों ना जाऊ कही मैं,
ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं…
शुबह उठते हीं,
सबसे पहले बस
तुम्हारा चेहरा
देखने को मन करता है.
लव कोट्स हिंदी में
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक “झलक” चाहिए.
अगर करो यकीन तो,
एक बात कहूँ तुमसे.
बहुत खास, बहुत खास,
बहुत खास हो तुम.
किसी और का हाथ
कैसे थाम लूं मैं,
वो तन्हा मिल गई
कहीं तो
क्या जवाब दूंगा मैं.
कैसे लफ्जों में बयां करूँ
मैं खूबसूरती तुम्हारी!
सुंदरता का झरना भी तुम हो,
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.
कितनी वाकिफ थी
वो मेरी मोहब्बत से,
वो रो देती थी,
और मैं
हार जाता था.
किसी से प्यार करो तो,
इतना करो की
वो आपको छोड़ के जाये,
तब भी किसी और की ना होने पाए.
सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी.
साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी.
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी.
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं.
किसी से प्यार करो तो इतना करो,
जब भी वो दूर जाये.
आपके बिना रह ना पाये.
ना जाने क्या हुआ है मुझे,
शुबह उठते हीं बस,
तुम्हारा चेहरा देखने का
मन करता है.
हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर….
याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है !
किसी से प्यार करो
तो इतना करो की
वो जब रूठ भी जाये
तो भी आपकी याद उसे सताये.
शादी
प्यार का दूसरा
खुबसूरत नाम.
आदत मेरी कुछ
इस तरह हो गयी है.
की अब तेरी
बेरुखी से भी
मोहब्बत हो गयी है.
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं.
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की …
दिल करता है दिन भर तुम्हे तंग करता रहूँ….
लाइफ में कोई
ऐसा भी होना चाहिये
जिससे हम
अपनी सारी बातें
शेयर कर सकें.
Love Quotes in Hindi
अक्सर ज्यादा हंसने वाले लोग
अन्दर से बूरी तरह
टूटे हुए होतें हैं.
लोग ना जाने मोहब्बत को
क्या-क्या नाम देतें हैं.
हम तो
जब भी प्यार का जिक्र
आता है,
तेरा हीं नाम लेतें हैं.
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है.
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर ….
मेरे लिए बहुत खास हो तुम.
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें.
तुम हो.. हम हो..और इश्क़ हो जाये.
कभी यूँ भी तो हो,
पुरे चाँद की रात हो,
कोई नहीं मेरे पास हो,
और तुम आओ.
हमें क्या पता था,
इश्क क्या होता है.
बस एक तुम मिल गई
और
जिन्दगी मोहब्बत बन गयी.
एक परवाह ही बताती है की,
ख्याल कितना है,
वरना कोई तराजू नहीं होता
रिश्तों में.
इश्क मोहब्बत क्या है,
हम नहीं जानते थे,
तुम आई जिंदगी में
और प्यार सिखा गयी.
चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं.
तुम आँखें बंद करो हम तुम्हे सीने से लगाते हैं.
अगर तुमसे ना मिलते तो शायद ये
Love Quotes Hindi
राज़ ही रह जाता कि मोहब्बत कैसी होती है.
प्यार क्या है?
हम क्या जानते.
तुम आई तो पता चला
मोहब्बत किसे कहतें हैं.
कुछ तो बात हैं तेरे इश्क़ में,
वरना बेवजह ये दिल हमें तड़ापाता नहीं.
दोस्ती उससे करो
जो निभाना जानता हो.
और दुश्मनी उस से करो
जो भुलाना जानता हो.
लोग ना जाने मोहब्बत को
क्या-क्या नाम देतें हैं.
हम तो तेरे नाम को ही,
मोहब्बत कहतें हैं.
बॉय फ्रेंड गर्ल फ्रेंड होना ही
प्यार नहीं होता
बस कोई इक ख़ास हो,
जिसे आपकी दिल से
फिक्र हो.
ये रात तो हमारी है.
लेकिन इस में
याद सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारी आती है.
Love Quotes in Hindi for Facebook
दिल बड़ा होना चाहिये.
बातें तो सब
बड़ी बड़ी करतें हैं.
तुम्हें रात भर ऐसे याद
करतें हैं हम
जैसे शुबह एग्जाम देना हो.
मेरी हर ख़ुशी का रास्ता
तुझसे होकर गुजरता है.
अब ये मत पूछना की
मेरे क्या लगते हो तुम.
तू भले किसी और की है.
पर तुम्हारे लिए जो
प्यार है मेरा
वो तो मेरा है.
सभी कहतें हैं
मैं प्यार करता हूँ.
पर इन्हें क्या पता
प्यार किया नहीं जाता
बस हो जाता है.
लोग कहतें हैं
मैंने प्यार क्यूँ किया
मैं इन्हें कैसे समझाऊं
मैंने किया कहाँ
बस हो गया.
किसी और चीज की
आरजू नहीं थी मेरी
बस रोज तेरा
चेहरा दिख जाता.
लोग पूछते हैं
प्यार का मतलब क्या है?
रे पगले जिसका मतलब हो
वो प्यार कहाँ है.
प्यार एक खुबसूरत अहसास है.
love quotes Hindi
एक प्यारा सा अहसास
जिसे मैंने तुम्हारे लिए
महसूस किया है
क्या वो प्यार ही तो नहीं.
इतनी फ़िक्र करती हो मेरी
तो फिर बोल क्यूँ नहीं देती
प्यार करती हो मुझसे.
इतना प्यार करते थे
मुझसे
तो फिर कभी कहा क्यूँ नहीं.
चाहा है तुझको
चाहूँगा हर दम
मरकर भी इस दिल से
ये प्यार ना होगा कम
बहुत रोका था
हमने इस दिल को
इस प्यार व्यार के
चक्कर से
पर पता ही ना चला
कब प्यार हो गया.
कह ना पाया
कभी अपने दिल की
बात तुमसे
कही तुम्हें बुरा ना
लग जाए.
जिस से हम बात बात पर
लड़ते हैं.
उस से हम प्यार
भी बहुत करते हैं.
मान लो दुनिया बहुत बूरी है.
हर जगह धोखा है.
मगर
आप तो अच्छे बनो
आपको किसने रोका है.
आँखों में जो तेरी मैंने
खुद को पाया है.
तो दिल को मेरे बहुत
सुकून आया है.
उदासी तुम पर बीतेगी
तो जान जाओगे
की कोई नजर अंदाज
करता है तो कितना
दर्द होता है.
लव कोट्स फेसबुक के लिये
तरस जाओगे मेरे लब से
एक भी बात सुनने को तुम
प्यार की बात तो दूर
हम कोई
शिकायत तक नहीं करेंगे.
कोई मरता नहीं किसी के लिये
ये सच है
कोई जीता है मर मर के
किसी के लिये
ये भी सच है.
जो आपकी जरा सी भी केयर
करते है ना
वही आपसे ट्रू लव करता है.
अगर अगले जनम में
भी मोहब्बत हो मुझे
तो सिर्फ तुमसे हो.
जरुरी नहीं की हर बार देखने
मिलने से हो
बल्कि कभी कभी
किसी की बातों से भी
प्यार हो जाता है.
रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो.
मैं लोगों से नफ़रत नही करता
बल्कि मैं उनसे प्यार करता हूँ
जो कि मुझे प्यार करते है.
कभी रूठ न जाना तुम,
मुझे मनना नही आता.
सिर्फ किसी को पा लेना
प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में
जगह बनाने को कहते हैं.
लव कोट्स
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
हजारो महफिले हैं
और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
Hindi Quotes On Love
दिल के सब जज्बात जताने लगती है
जब तू कभी शर्माने लगती है।
तेरी हर अदा मोहोब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नहीं अब
सोचने लगे हम की ज़िन्दगी के
हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है।
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है.
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
हजारो महफिले हैं और
लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
कभी तुम नाराज हूए
lovequoteshindi.in
तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज हो
तो आप गले लगा लेना.
हमेशा उस इंसान के करीब रहो
जो तुम्हे खुश रखे लेकिन
उस इंसान के और भी करीब रहो
जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए.
कैसे लफ्जों में बयां करूँ
मैं खूबसूरती तुम्हारी!
सुंदरता का झरना भी तुम हो,
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.
प्यार के सदाबहार कोट्स
आशा करता हूँ की ऊपर दिये गए Love Quotes Hindi लव कोट्स आप सभी को जरुर अच्छे लगें होंगे. इन्हें आप शेयर कर सकते हैं. इन्हें कॉपी करके भी आप सेव कर सकतें हैं. और फिर इसे शेयर कर सकतें हैं.
अगर आप Love Quotes Hindi लव कोट्स से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहतें हैं. या फिर आप अपनी लव स्टोरी दुनिया से शेयर करना चाहतें हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखें.
ये कमेंट इस website पर प्रकाशित किये जायेंगे.