O Mere Dil Ke Chain Lyrics ओ मेरे दिल के चैन लिरिक्स

O Mere Dil Ke Chain Lyrics in Hindi and English with Video and Audio. ओ मेरे दिल के चैन लिरिक्स विडियो और ऑडियो के साथ.

साथ ही इस गाने से संबंद्धित बहुत ही जरुरी जानकारियाँ.

ओ मेरे दिल के चैन सदाबहार गाना फिल्म मेरे जीवन साथी का है. यह फिल्म 1972 में प्रदर्शित हुई थी.

इस मशहूर गाने को अपनी आवाज दी थी महान गायक किशोर कुमार ने.

ओ मेरे दिल के चैन गाने और फिल्म मेरे जीवन साथी के बारे में हम इस पोस्ट के अंत में चर्चा करेंगे.

पहले हम ओ मेरे दिल के चैन गाने के लिरिक्स को देख लेतें हैं.

आप Mere Sapno Ki Rani Lyrics मेरे सपनो की रानी लिरिक्स को भी देख सकतें हैं. यह भी काफी मशहूर गाना है.

O Mere Dil Ke Chain Lyrics ओ मेरे दिल के चैन लिरिक्स

O Mere Dil Ke Chain Lyrics

हूँ ….. हूँ……. हूँ……..

ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे दिल के चैन.
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये.

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये.

अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है तुम तो अभी से घबरा गए.

मेरा क्या होगा सोचो तो जरा आ
हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये.

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

आपका अरमाँ आपका नाम मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलको के सिवा दिल का ठिकाना और नहीं.

जंचता ही नहीं आँखो में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये.

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये.

यूँ तो अकेला भी अक्सर गिर के सम्भल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा दुनिया बदल सकता हूँ मैं.

मांगा है तुम्हें दुनिया के लिये
अब ख़ुद ही सनम फ़ैसला कीजिये.

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये.

ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे

अब चलिए पहले इस गाने की विडियो देख लेते हैं. उसके बाद हम इस गाने की इंग्लिश में लिरिक्स देखेंगे.

विडियो

ओ मेरे दिल के चैन लिरिक्स | O Mere Dil Ke Chain Lyrics से संबंद्धित यूट्यूब विडियो हम निचे दे रहें हैं. इससे आपको इस गाने के बोल को अच्छे से समझने में बहुत आसानी हो जायेगी.

ओ मेरे दिल के चैन लिरिक्स विडियो

सोर्स – यूट्यूब

O Mere Dil Ke Chain Lyrics in English

Hun……Hun……Hun ……

O Mere Dil Ke Chain
O Mere Dil Ke Chain.
Chain Aaye Mere Dil Ko Dua Kijiye.

O Mere Dil Ke Chain.
Chain Aaye Mere Dil Ko Dua Kijiye.

Apna Hi Saya Dekh Ke Tum Jaane Jahan Sharma Gaye.
Abhi to Ye Pahli Manjil Hai Tum To Abhi Se Ghabra Gaye.

Mera Kya Hoga Socho To Jara Aa
Haay Aise Na Aanhen Bhara Kijiye.

O Mere Dil Ke Chain.
Chain Aaye Mere Dil Ko Dua Kijiye.

Aapka Armaan Aapka Naam Mera Tarana Aur Nahi.
In Jhukti Palkon Ke Siva Dil Ka Thikana Aur Nahi.

Janchta Hi Nahi Aankhon Me Koi
Dil Tumko Hi Chahe To Kya Kijiye.

O Mere Dil Ke Chain.
Chain Aaye Mere Dil Ko Dua Kijiye.

Yun To Akela Bhi Aksar Gir Ke Sambhal Sakta Hun Main.
Tum Jo Pakad Lo Haath Mera Duniya Badal Sakta Hun Main.

Maanga Hai Tumhen Duniya Ke Liye
Ab Khud Hi Sanam Faisla Kijiye.

O Mere Dil Ke Chain.
Chain Aaye Mere Dil Ko Dua Kijiye.

O Mere Dil Ke Chain
O Mere .

Information about O Mere Dil Ke Chain song ओ मेरे दिल के चैन गाने के बारे कुछ जानकारी

ओ मेरे दिल के चैन गाना फिल्म मेरे जीवन साथी का है. फिल्म मेरे जीवन साथी 1972 में प्रदर्शित हुई थी.

यह गाना बहुत सफल हुई थी. गाना ओ मेरे दिल के चैन को गाया था किशोर कुमार ने, इस गाने के गीतकार थे मजरूह सुल्तानपुरी और संगीतकार थे आर डी बर्मन.

निचे टेबल में हमने इस संबंद्ध में पूरी जानकारी दी है.

गानाओ मेरे दिल के चैन
फिल्ममेरे जीवन साथी
प्रदर्शन साल1972
गायककिशोर कुमार
गीतकारमजरूह सुलतानपुरी
संगीतकारआर. डी. बर्मन
गाने की अवधी4 मिनट 39 सेकंड

ऑडियो

O Mere Dil Ke Chain | ओ मेरे दिल के चैन गाने की ऑडियो हमने निचे दी हुई है. प्ले बटन दबाकर आप इसे सुन सकतें हैं. Listen in Browser को दबाएँ.

ओ मेरे दिल के चैन

सोर्स – साउंडक्लाउड

अब चलिए हम ओ मेरे दिल के चैन जो की फिल्म मेरे जीवन साथी का एक प्रसिद्ध गाना है, फिल्म के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

फिल्म मेरे जीवन साथी के बारे में कुछ जरुरी जानकारी

मेरे जीवन साथ फिल्म साल 1972 में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राजेश खन्ना और तनूजा थे.

फिल्म मेरे जीवन साथी के निर्देशक थे रविकांत नगैच. इस फिल्म के निर्माता थे विनोद शाह और हरीश शाह.

संगीत दिया था आर. डी. बर्मन जी ने.

चलिए टेबल के माध्यम से हम इस फिल्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

फिल्ममेरे जीवन साथी
प्रदर्शित1972
भाषाहिंदी
मुख्य कलाकारराजेश खन्ना
तनुजा
नासिर हुसैन
सुजीत कुमार
निर्देशकरविकांत नगैच
निर्माताविनोद शाह
हरीश शाह
संगीतकारआर. डी. बर्मन
गीतकारमजरूह सुल्तानपुरी
गायककिशोर कुमार
आशा भोंसले
लता मंगेशकर
आर. डी. बर्मन

फिल्म मेरे जीवन साथी के बारे में अगर और जानकारी पाना चाहतें हैं तो आप विकिपीडिया पेज पर जा सकतें हैं.

इस पोस्ट में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

Ajeeb Dastan Hai Yeh Lyrics अजीब दास्ताँ है ये लिरिक्स

Hame Tumse Pyar Kitna Lyrics हमें तुमसे प्यार कितना लिरिक्स

Kya Hua Tera Wada Lyrics क्या हुआ तेरा वादा लिरिक्स

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *