Whatsapp status for love in hindi लव व्हाट्सअप्प स्टेटस हिंदी में | डाउनलोड

Whatsapp Status For Love In Hindi लव व्हाट्सअप्प स्टेटस हिंदी में आप लोगों को लिये प्रस्तुत है. आशा है की आपको यह Whatsapp Status For Love In Hindi लव व्हाट्सअप्प स्टेटस हिंदी में जरुर अच्छा लगेगा. आप अपनी राय और यदि आपके कोई सुझाव या सलाह हो तो कमेंट के माध्यम से बताएं.

आप अपने/ अपनी प्यार के बारे में भी कमेंट में लिख सकतें हैं.

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है. लोग अपनी दिल की बात सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करतें हैं. सोशल मीडिया आज काल हम लोगों की जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है.

whatsapp status
whatsapp status

सोशल मीडिया हमारे जीवन में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. आप सब लोग भी सोशल मीडिया में जरुर एक्टिव होंगे. या मैं जानता हूँ. तभी आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ रहें हैं.

आज काल सोशल मीडिया अपने भावनाओं को शेयर करने का एक शसक्त माध्यम बन गया है. फिर चाहे वह फेसबुक हो या व्हाट्सअप्प हो. ट्विटर भी एक अच्छा सोशल मीडिया का माध्यम है.

love whatsapp status

आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों के लिए Whatsapp Status For Love In Hindi लव व्हाट्सअप्प स्टेटस हिंदी में लाया हूँ.

व्हाट्सअप्प whatsapp भी सोशल मीडिया का एक शसक्त साधन हैं. smartphone के इस युग में सभी लोगों के पास smartphone है. लोग इसका इस्तेमाल काफी आसानी से कर रहें हैं.

Whatsapp व्हाट्सअप्प के माध्यम से भी बहुत सारे लोग या फिर यूँ कहिये अधिकांश लोग अपने भावनाओं को अपने मित्र और रिलेटिव से शेयर करतें हैं.

युवाओं को तो व्हाट्सअप्प ( Whatsapp) काफी पसंद है. इसके माध्यम से वे अपने फ्रेंड और रिलेटिव से जुड़े रहतें हैं. और अपनी भावनाओं को शेयर करतें हैं.

Whatsapp व्हाट्सअप्प में एक काफी अच्छा फीचर है Whatsapp Status ( व्हाट्सअप्प स्टेटस ) का. लोग इसमें अपनी भावनाओं को शेयर करतें हैं.

बहुत सारे लोग whatsapp status व्हाट्सअप्प स्टेटस फीचर का इस्तेमाल करते हैं. whatsapp status व्हाट्सअप्प स्टेटस अपनी भावनाओं को लोगों से शेयर करने का एक बहुत ही अच्छा श्रोत है.

इन व्हाट्सअप्प स्टेटस ( Whatsapp status ) के माध्यम से आप अपने प्यार को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकतें हैं.

निचे आप लोगों के लिए प्रस्तुत है Whatsapp Status For Love In Hindi लव व्हाट्सअप्प स्टेटस हिंदी में.

Whatsapp status for love in hindi

whatsapp status for love in hindi
whatsapp status for love in hindi

मेरी इतनी सी चाहत है,
कभी दूर तू ना जाए.
तेरे बिना जो जीना पड़े,
वो दिन कभी ना आये.

चेहरे पर हँसी और
आँखों में नमी है |
हर साँस कहती है,
बस तेरी कमी है |

उसने जाते-जाते बड़े गुरुर से कहा,
“बहुत मिलेंगे तुम जैसे”
तो मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछ ही लिया
मुझ जैसा ही क्यों चाहिए…!!

love status for whatsapp
Hindi love status

सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं.

काश सबके पास एक ऐसा इंसान हो,
जो हर अच्छे बुरे वक़्त में दिल से उनका साथ दे |

मैं लब हूं ,
मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूं,
जब मेरे साथ हो तुम।

ये जिंदगी तेरे साथ हो.
यही आरजू दिन रात हो.

मेरी इतनी सी चाहत है
कभी दूर तू ना जाये
तेरे बिना जो जीना पड़े
वो दिन कभी ना आये.

love status
whatsapp status for love in Hindi

रोज दिल से कहतें हैं अब
उससे बात नहीं करेंगे
हर दिन दिल कहता है
आज कर लेते हैं,
कल से नहीं करेंगे.

एक चाहत है
तेरे साथ जीने की
वरना
पता तो हमें भी है
कि मरना अकेले ही है.

मैं परफेक्ट तो नहीं
लेकिन वादा करता हूँ की
तुम्हें सच्चे दिल से
उम्र भर प्यार करूँगा.

Whatsapp Status For Love In Hindi लव व्हाट्सअप्प स्टेटस हिंदी में

shayari on love
love

सुनो आज एक वादा करो
की सिचुएशन कैसी भी
क्यों ना हो अगर
हमारी शादी होगी
तो बस एक दुसरे से.

इश्क़ की बेमिसाल मूरत हो आप
मेरी जिन्दगी की एक जरुरत हो आप
फूल तो बहुत प्यारे होते ही है.
पर फुलों से भी बहुत
खूबसूरत हो आप.

इतना प्यार ना कर की इश्क भी
रो पड़ेगा तेरी वफ़ा देखकर
तुम मिलो ना मिलो पर,
रब जरुर जल उठेगा
तुम्हारा जुनून देख कर.

लव व्हाट्सअप्प स्टेटस

अच्छा लगता है,
जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं,
मै हूं ना तुम्हारे साथ.

बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो|
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा प्यार |

फर्क नहीं पड़ता कि कितने लोग आप पर यकीन करते हैं
या नहीं करते हैं,
आपको खुद मैं यकीन होना चाहिए…

प्यार शायरी
whatsapp status for love

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है |

गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई, तो तेरी याद ने, सोने न दिया.

whatsapp status for love
whatsapp status for love in Hindi

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|

सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियो तक किसी ने दिल लगाया था.

lovequoteshindi.in

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।

तू मेरा वो सपना है,
जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ.

वायरल व्हाट्सअप्प स्टेटस
whatsapp status in love in Hindi

चल चलें किसी ऐसी जगह,
जहाँ कोई और ना हो,
इश्क़ की रात हो और
मोहबत का सवेरा हो|

इश्क ऐसा करो की धड़कन में बस जाये.
सांस भी लो तो खुशबू उसी की आए.

रुक रुक के उनके साथ हमें एक चाहत सी हो गयी.
बात करते करते हमें उनकी आदत सी हो गयी.
उनसे मिलने के लिये एक बैचेनी सी रहती है.
ना जाने दोश्ती निभाते-निभाते कब हमें मोहब्बत सी हो गयी.

whatsapp status in love in Hindi

लव स्टेटस
whatsapp status in love in Hindi

निगाहें मिल जाती है तो इश्क हो जाता है.
पलके उठे तो इजहार हो जाता है.
ना जाने क्या नशा है मोहब्बत में,
की कोई अनजान भी जिंदगी का हकदार बन जाता है.

तू मेरा वो सपना है,
जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ.

बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो |
जब भी आते हो,
हमें हमसे ही चुरा ले जाते हो.

love status in hindi
love status in Hindi

तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है
कुछ और कह जाते है हम|

तू ही मेरा दिन है,
तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे,
अगर तू मेरे साथ है |

जिंदिगी में खुद को कभी किसी इंसान का
आदि मत बनाना क्यूंकि,
इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है |

निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा.

कोई गलती करे तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान|

मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम,
खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते |

whatsapp status for love in hindi shayari
whatsapp status for love in Hindi shayari

दर्द तो तब होता है जब कोई,
सबसे पहले हमारा रिप्लाई करता था और,
अब वो एक मैसेज तक नहीं करता.

माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है.

हमसे रिश्ता निभाते रहना,
बस छोड़ कर ना जाना कभी हमें,
फिर चाहे उम्र भर सताते रहना.

love status

love status in hindi
love status in hindi

उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है ,
और ना ही मेरा प्यार.

पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता.

सोच रहे है कुछ ऐसा लिखे कि,
वो रोएँ भी ना और…
पढकर रात भर सोए भी ना.

प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं,
बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो.

लव स्टेटस फॉर व्हाट्सअप्प
love status for whatsapp

बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी खामोशी भी समझ ले.

चले जो कदम-कदम तू साथ मेरे.
तो तेरे साथ से प्यार हो जाये.
थामे जो प्यार से तू हाथ मेरा.
तो अपने हाथ से प्यार हो जाये.
जिस रात आये ख़्वाबों में तू,
उस सुहानी रात से प्यार हो जाए.
जिस बात पे आये जिक्र तेरा तो.
उसी बात से प्यार हो जाए.
जो पुकारे प्यार से नाम मेरा,
तो अपने ही नाम से प्यार हो जाये.
होता है इतना खुबसूरत ये प्यार अगर तो
खुदा करे तुझे भी मेरे प्यार से प्यार हो जाये.

Whatsapp Status For Love In Hindi

आप की यही बात हमको बेक़रार करती है.
आप मन की बात दिल में छुपा के क्यूँ रखती हो.
मुझे पता है की आपको हमसे ही प्यार है तो,
आप हमसे प्यार का इजहार क्यूँ नहीं करती हो.

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते.
होंठों से कुछ कह नहीं सकते.
कैसे बयां करे हम आपको
इस दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.

whatsapp status for love in Hindi shayari

whatsapp status for love in hindi shayari
whatsapp status for love in Hindi shayari

यूँ तो हर दिल में एक कशिश होती है.
हर कशिश में एक ख्वाहिश होती है.
मुमकिन नहीं सभी के लिये,
ताजमहल बनाना, लेकिन
हर दिल में एक मुमताज होती है.

प्यार की बातें
love shayari in Hindi for whatsapp status

हम ने जब कभी भी ख़ुशी महसूस की,
हर कदम पे आप की कमी महसूस की.
दूर रहकर भी आप की चाहत कम ना हुई,
यह बात हमने दिल से महसूस की.

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती.

lovequoteshindi.in

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है.

ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।

व्हाट्सअप्प स्टेटस फॉर लव इन हिंदी शायरी

love status in hindi
love status in Hindi

प्यार हम उनको करते हैं।
जो हमारी फ़िकर करते हैं।
कदर हम उनकी करते हैं।
जो हमारी इज्ज़त करतें हैं।
जीते हैं हम उनके लिए।
जो हम पर मरते हैं।

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा।
जैसे हर अमावस में चांद मागा।
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।

जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है।
उसे लोगो से क्यों छुपाते है।
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना।
तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।

यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई।
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई।
कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए ।
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।

अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही।
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही।
हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा।
चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।

इन दूरियों को जुदाई मत समझना
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना
हर हाल में साथ देंगे आपका
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना.

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

best whatsapp status for love in Hindi

whatsapp status for love in hindi
whatsapp status for love in Hindi

जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे.

तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू…सब कुछ।

लव शायरी
whatsapp status love shayari

कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहाँ से लाऊँ।

Whatsapp Status For Love In Hindi लव व्हाट्सअप्प स्टेटस हिंदी में

एक शख्श इस तरह मेरे दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था..मेरे दिल के सारे रास्ते

उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया

उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती

लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर

कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम.

कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती.

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है.

lovequoteshindi.in

दिल की बात

dil ki baat
dil ki baat

आशा करता हूँ की Whatsapp Status For Love In Hindi लव व्हाट्सअप्प स्टेटस हिंदी में आप सभी लोगों को जरुर अच्छा लगा होगा. अगर आप कोई पिक्चर करना चाहते तो उस पिक्चर पर कर्सुर रखकर राईट क्लिक करके सेव इमेज पर क्लिक करें.

मोबाइल में भी आप समान तरीके से डेस्कटॉप site यूज करके इमेज डाउनलोड कर सकतें हैं.

आप हमारे इन पोस्ट को भी अवस्य पढ़ें.

लव कोट्स हिंदी | Love Quotes Hindi

Love Shayari In Hindi With Images

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *